जो तुझसे ना करू महोब्बत , तो मैं कहा जाऊ,
ना तुझे मंगू उस खुदा से, तो कहाँ आपनी दुआ ले जाऊ...
ऐसा आया तू मेरे दिल में , के कभी गया ही नहीं,
रात भर आँखों में लिए, दिन तेरी यादो में कटा युही...
अब समझ आया मुझे, हर प्यार की कहानी का मतलब,
सच कहता है ज़माना ,प्यार करने से प्यार समझ आता है....
तू कोई जादू है, तेरे आने से सब बदल जाता है,
जब मिलता है ,मेरी ज़िन्दगी का ढंग बदल जाता है.....
निकलती हु रोज़ घर से , तेरा ख्याल मुझ में लिए,
उस ख्याल के ख्याल से ,मेरा दिन गुज़र जाता है......
जो दूर होते है , वही एक दिन मिल जाते है,
आपनी दुरी को मेरा मन, अक्सर युही समझता है.....
You have some magic, all your changes coming,
ReplyDeleteWhen gets changed the way my life is ...
these lines are beauty.