Saturday, September 12, 2009

प्यार नही तो फिर ये क्या है

तुने कही और मैंने माननी ,प्यार नही तो फिर ये क्या है,
तू भी दीवाना, मैं भी दीवानी ,प्यार नही तो फिर ये क्या है,

बादल से तेरी बाते ,चेहरे पर तेरी ही मुस्कान ,
मुझ में हर पल तू ही , प्यार नही तो फिर ये क्या है,

मुझ में चलती तेरे साँसे ,लम्बी लम्बी काली राते ,
आँखों के आँखों से वादे ,प्यार नही तो फिर ये क्या है,

तुझसे मिलने की चाहत ,तेरे आते ही दिल की घबराहट ,
मेरा नाम तेरे होठो पर ,प्यार नही तो फिर ये क्या है ......

No comments:

Post a Comment